राजधानी भोपाल में लाल परेड ग्राउंड में गौ-रक्षा संकल्प सम्मेलन होगा। (COW PROTECTION)जिसमें प्रदेश भर से लगभग 1 लाख गौ पालक सम्मलेन में शामिल होंगे। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान 406 चलित(COW PROTECTION) पशु चिकित्सालय इकाई रवाना करेंगे। इसके चलते आज सुबह से ही कई रास्तों का ट्रैफिक डायवर्ट किया गया है। लाल परेड की तरफ आने वाले रास्ते प्रतिबंधित रहेंगे।
गौ-रक्षा संकल्प सम्मेलन
इस कार्यक्रम की अध्यक्षता पशुपालन और डेयरी मंत्री प्रेम सिंह पटेल करेंगे। 406 चलित पशु चिकित्सालय इकाई अलग-अलग ब्लॉक में तैनात रहेगी। टोल फ्री हेल्पलाइन नंबर 1962 पर कॉल करते ही यह इकाई स्पॉट पर पहुंचेगी। स्पॉट पर ही पशु का प्रारंभिक इलाज करेगी और अगर जरुरी हुआ तो उसे चिकित्सालय रेफर किया जाएगा। मेडिकल यूनिट में दवाई, वैक्सीन, समेत सभी जरूरत की चीजें मौजूद रहेंगी। यूनिट में कुल 3 सदस्य मौजूद रहेंगे डॉक्टर, अटेंडर और एक ड्राइवर कम अंटेडर, यूनिट में छोटे पशुओं के ऑपरेशन तक किए जाने की सुविधा दी गई।
बदला हुआ रूट
रोशनपुरा चौराहा से भारत टॉकीज की तरफ जाने वाली दो पहिया और चार पहिया गाड़ियां बाणगंगा, मछलीघर, खटलापुरा, पीएचक्यू तिराहा, लिली टॉकीज होते हुए भारत टॉकीज की तरफ जा सकेंगी। टीटी नगर से रेलवे स्टेशन, बस स्टैण्ड की तरफ जाने वाली मिनी बसें एवं बड़ी बसें अपैक्स बैंक, लिंक रोड नंबर-1 से होते हुए बोर्ड ऑफिस चौराहा, प्रेस कॉम्प्लेक्स, बीएसएनएल तिराहा, ईओडब्ल्यू ऑफिस के सामने, केन्द्रीय विद्यालय क्रमांक-1, मैंदा मिल तिराहा, सुभाष नगर आरओबी ब्रिज, प्रभात चौराहा, बोगदापुल से होकर भारत टॉकीज होते हुए आवाजाही कर सकेंगी
Comments (0)