मध्यप्रदेश में लगातार बारिश का दौर जारी है। मानसून ट्रफ लाइन मंगलवार को वापस लौट आई। इससे हवा में नमी बढ़ गई। इससे गरज- चमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश हुई। इससे गर्मी से राहत मिल गई। बारिश से तापमान में 6 डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज हुई।
मौसम विभाग ने 31 जुलाई को गरज- चमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश के आसार जताए हैं। 3 अगस्त तक झमाझम बारिश हो सकती है, क्योंकि बंगाल की खाड़ी में नया सिस्टम बन रहा है। दरअसल शहर में 31 जुलाई तक 309 मिलीमीटर औसत बारिश होती है, लेकिन इस बार बादल ज्यादा मेहरबान रहे है।
बंगाल की खाड़ी में बना सिस्टम
औसत से 143 मिली मीटर अधिक बारिश हो चुकी है। पिछले दस सालों में सबसे अधिक बारिश है, लेकिन बांधों के कैचमेंट में कम पानी बरसने की वजह से जल स्तर नहीं बढ़ा है। बांधों का जल स्तर ऊंचा बना हुआ है, क्योंकि अब अच्छी बारिश के लिए अगस्त माह ही शेष है। बंगाल की खाड़ी से जो सिस्टम आए हैं, वह प्रदेश के मध्य हिस्से से होते हुए गुजर रहे हैं।शिफ्ट हो जाएगी मानसून ट्रफ लाइन
मानसून ट्रफ लाइन अगले चार से पांच दिन में उत्तर की ओर से शिफ्ट हो जाएगी। यह हिमालय की तराई की ओर जा रही है। मानसून ट्रफ लाइन के हिमालय में शिफ्ट होने पर मानसून ब्रेक हो जाएगा।
31 जुलाई से चार अगस्त के बीच ग्वालियर-चंबल संभाग में भारी बारिश हो सकती है। मध्यम से भारी बारिश की संभावना बनेगी।
Comments (0)