एमपी के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के पूर्व पीसीसी चीफ कमलनाथ ने आज यानी की बुधवार को अपने विधानसभा क्षेत्र छिंदवाड़ा पहुंचे। अपने छिंदवाड़ा दौरे के दौरान पूर्व सीएम कमलनाथ ने आज सिमरिया हनुमान मंदिर में पहुंचकर हनुमान जी की पूजा अर्चना की।
4 करोड़ 31 लाख राम नाम लिखे हुए पत्र अयोध्या भेजे जा रहे हैं
इसके बाद कमलनाथ ने राम नाम पत्र का लेखन किया । यह सभी राम पत्रक भगवान राम की नगरी अयोध्या भेजे जाएंगे। आपको बता दें कि, एमपी के छिंदवाड़ा से 4 करोड़ 31 लाख राम नाम लिखे हुए पत्र अयोध्या भेजे जा रहे हैं। जिसका आयोजन मारुति नंदन सेवा समिति छिंदवाड़ा ने किया है।
यह केवल एक धार्मिक आयोजन है
पत्रकारों से चर्चा में एमपी कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ ने कहा कि, यह केवल एक धार्मिक आयोजन है। इसका और कोई मतलब नहीं है। हमारी धार्मिक भावनाएं उभारी जाए और छिंदवाड़ा की जनता की भावनाओं को व्यक्त करने का एक तरीका है और ऐसे आयोजन सभी जगह होना चाहिए।
Comments (0)