राजधानी भोपाल में आज यानी की बुधवार को भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने मीडिया सेंटर में एक प्रेस वार्ता आयोजित करते हुए पीसीसी चीफ कमलनाथ और नकुलनाथ के बीते दिनों कई बयान सामने आए थे जिस पर तंज कसते हुए कांग्रेस पर निशाना साधा।
कमलनाथ के शह पर छिंदवाड़ा की टिकट नकुल घोषित कर रहे हैं
प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने पीसीसी चीफ पर निशाना साधते हुए कहा कि, कमलनाथ के शह पर छिंदवाड़ा की टिकट नकुल घोषित कर रहे हैं, जो ये साफ कर रहा है कि, सोनिया गांधी की राहुल गांधी की कांग्रेस अलग है और कमलनाथ-नकुलनाथ की कांग्रेस अलग है। वीडी शर्मा ने कहा कि, 10 जनपथ सुप्त रहा और नकुल नाथ ने छिंदवाड़ा के पांढुर्णा में टिकिट की घोषणा कर दी। यह कांग्रेस के उस सच को उजागर भी करता है, जिसमें सर्वे के आधार पर टिकट देने की बात की थी।
क्या कमलनाथ , गांधी परिवार और cwc से ऊपर हैं
बीजेपी सांसद वीडी शर्मा ने कांग्रेस पर सवाल उठाते हुए कहा कि, क्या कमलनाथ , गांधी परिवार और cwc से ऊपर हैं। टिकट बेटे की तरफ से बाँटना परिवारवाद की भी निशानी है। चुनाव आयोग के अनुसार 17 नवंबर को मतदान होगा, जबकि 3 दिसंबर को मतों की गणना होगी। प्रदेश में एक चरण में मतदान होगा, 21 अक्टूबर को नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा, जबकि 30 अक्टूबर को नामांकन का आखिरी दिन है, 31 अक्टूबर को नामांकन पत्रों की जांच होगी और 2 नवंबर तक प्रत्याशी नाम वापस ले सकते हैं। वहीं 17 नवंबर को मतदान होगा और 3 दिसंबर को मतगणना होगी।
Comments (0)