मध्य प्रदेश में लोकसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक सरगर्मियां तेज हो चली हैं। इसी बीच लोकसभा चुनाव 2024 के तीसरे चरण में होने वाले चुनाव को लेकर पीएम मोदी का एमपी दौरा होने जा रहा है। पीएम नरेंद्र मोदी 25 अप्रैल को चंबल अंचल के चुनाव में जीत का मंत्र देंगे। साथ ही मुरैना में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सभा को संबोधित करेंगे।
PM मोदी भरेंगे चुनावी हुंकार
7 मई को मध्य प्रदेश की 8 सीट मुरैना, भिंड, ग्वालियर, गुना, सागर, विदिशा, भोपाल और राजगढ़ में चुनाव होगा। इसी बीच मध्य प्रदेश की मुरैना सीट को साधने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मैदान में उतरेंगे। 25 अप्रैल की सुबह प्रधानमंत्री मुरैना पहुंचेंगे। पीएम मोदी पुलिस परेड ग्राउंड में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे। इस दौरान प्रधानमंत्री के साथ मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव, प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा के साथ कई शीर्ष नेता मौजूद रहेंगे।
चंबल अंचल की चार लोकसभा सीट
गौरतलब है कि ग्वालियर चंबल अंचल की चार लोकसभा सीट है। इनके अंतर्गत आने वाली 32 विधानसभा सीटों के आंकड़ों पर गौर किया जाए तो 17 भाजपा और 15 कांग्रेस के खाते में हैं। यही वजह है कि ग्वालियर चंबल अंचल की चारों लोक सभा सीट पर बीजेपी और कांग्रेस के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिल सकता है। तो हाथी यानी कि बसपा भी कई सीटों पर त्रिकोणीय मुकाबला बना सकती है। ऐसे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चंबल अंचल में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे।
Comments (0)