गुना-शिवपुरी लोकसभा सीट से भारी बहुमत से जीते केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया एक स्वागत समारोह में पहुंचे। रोड शो करते हुए वे रास्ते में बने एक मंच पर चढ़े और लोगों का अभिवादन करने लगे तभी एक हादसा हो गया। अचानक टेंट टूट गया और मंच पर खड़े ज्योतिरादित्य सिंधिया के ऊपर आ गिरा। हालांकि आसपास खड़े नेताओं, कार्यकर्ताओं ने टूटे टेंट को अपने हाथों पर लेते हुए ज्योतिरादित्य सिंधिया को बचा लिया पर अफसरों को ये लापरवाही भारी पड़ गई। पिछले माह हुई इस घटना से गुस्साई सरकार ने तीन अफसरों को यहां से वहां कर दिया है।
जून माह के अंतिम दिनों में शिवपुरी में कार्यक्रम में मंच पर टेंट टूटकर गिरने पर गुना शिवपुरी सांसद केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने नाराजगी व्यक्त की थी। इसका असर अब दिखाई दिया है। घटना की जांच के बाद जिले में हुए प्रशासनिक फेरबदल में तीन एसडीएम बदले गए हैं। केंद्रीय मंत्री के कार्यक्रम में हुई लापरवाही इसकी बड़ी वजह मानी जा रही है।
लोकसभा चुनाव के बाद से ही शिवपुरी में बड़े प्रशासनिक बदलाव की चर्चा थी। टेंट गिरने की घटना से ज्योतिरादित्य सिंधिया की नाराजगी की खबर भी उड़ने लगी थी। घटना की प्रशासनिक जांच कराई गई। इसके बाद एसडीएम के दायित्व बदले गए। इधर जिला प्रशासन के सूत्रों का कहना है कि शिवपुरी में तीन नए संयुक्त कलेक्टर आए हैं जिन्हें समायोजित करने नए सिरे से दायित्व दिए गए हैं।
अचानक टेंट टूट गया और मंच पर खड़े ज्योतिरादित्य सिंधिया के ऊपर आ गिरा।
Comments (0)