Guidelines for pilots: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के मुरैना में हुए विमान हादसे के बाद मध्य प्रदेश विमानन विभाग (aviation department) अलर्ट हो गया है। मध्य प्रदेश शासन ने विमान उड़ाने को लेकर हाल ही में नई गाइडलाइन (guideline) जारी की है। जिसके अनुसार अब जूनियर से लेकर सीनियर पायलटों के लिए अभ्यास यानि की अनुभव की सीमा बढ़ा दी गई है। मप्र विमानन विभाग (MP Aviation Department) द्वारा जारी गाइडलाइन के मुताबिक, अब सीनियर पायलट के लिए 3 हजार घंटे का अनुभव जरूरी है इसके अलावा मल्टी इंजन वाले हेलीकॅाप्टर पर पायलट के पास 750 घंटे इन कमांड का अनुभव होना अनिवार्य कर दिया गया है।
मुरैना में दो विमान आपस में टकरा गए थे
बात दें कि बीतें दिनों मुरैना में दो विमान आपस में टकरा गए थे। हवा में अभ्यास के दौरान सुखोई-30 और मिराज 2000 आपस में टकराए थे। इसके बाद दोनों ही विमान क्रैश हो गए। इन दोनों हेलीकॅाप्टरों ने ग्वालियर से उड़ान भरी थी। हवा में टकराने के बाद एक विमान मुरैना के पहाड़गढ़ में गिरा था जबकि दूसरा विमान राजस्थान के भरतपुर में गिरा था।
पहले भी इस तरह के हादसे हुए
मुरैना में हुए हादसे के बाद ही ये फैसला लिया गया है। विमान हादसों की बात करें तो देश में इससे पहले भी कई बार इस तरह के हादसे देखे गए हैं। साल 2021 में विमान क्रैश होने की वजह से CDS प्रमुख जनरल विपिन रावत की पत्नी सहित मौत हो गई थी और उनके अलावा भी हादसे में 13 अन्य लोगों ने भी अपनी जान गंवाई थी।
3 हजार घंटे का अनुभव अनिवार्य
एमपी विमानन विभाग ने तय किया है कि अब विमान उड़ाने वाले पायलटों के अनुभवों को बढ़ाया जाएं। उनके अनुभवों की सीमा बढ़ जाने के बाद ऐसा माना जा रहा है कि विमान हादसों पर बहुत हद तक विराम लग जाएगा। इसके पहले विमान उड़ाने वाले पायलटों के अनुभवों की सीमा 1 हजार घंटे थी पर अब बढ़ा कर 2 कर दी गई है। जबकि अब सीनियर पायलटों के लिए 3 हजार घंटे का अनुभव अनिवार्य है और मल्टी इंजन वाले हेलीकॅाप्टर पर 750 घंटे पायलट इन कमांड का अनुभव अनिवार्य होगा पहले ये अनुभव 500 घंटे का था।
पायलटों को बेहतर अनुभव हो सके
वहीं इसके साथ जारी गाइड लाइन के मुताबिक 2 हजार घंटे का अनुभवी पायलटों को ही VCIS केटेगरी के हेलीकॉप्टर उड़ाने की अनुमति होगी। ताकि पायलटों को बेहतर अनुभव हो सके। इसके लिए मध्य प्रदेश विमानन विभाग ने राजपत्र में प्रकाशित अधिसूचना जारी कर दी है।
Comments (0)