प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री कमल नाथ ने कहा है कि कांग्रेस की सरकार बनने पर सबसे पहले 'नारी सम्मान' योजना पर दस्तखत करेंगे। एक जनवरी से ही महिलाओं के खाते में 1500 रुपये आने लगेंगे। 500 रुपये में घरेलू गैस सिलिंडर मिलेगा। प्रदेश की बहनों के नाम संबोधित पत्र में कमल नाथ ने यह बात कही है।
कमल नाथ ने कहा है कि जिन बहनों ने योजना के लिए आवेदन नहीं किए हैं, उन्हें भी पात्र बनाया जाएगा। प्रत्येक घर को सौ यूनिट तक निशुल्क बिजली और 200 यूनिट तक आधी दर पर बिजली देंगे। पत्र में उन्होंने वचन पत्र में महिलाओं के लिए किए गए वादे दोहराए हैं।
कांग्रेस की घोषणा
कमलनाथ ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा कि, कांग्रेस सरकार खानदानी पटेल व्य वस्थाि की प्रदेश में दी गई सेवाओं का सम्मापन करते हुये खानदानी पटेलों की सेवाऐं लोक कल्या ण के कार्यो में परंपरागत रूप से लेने और उनके सम्मा्न के लिए निधि देगी । इनका परिवार सहित 25 लाख तक का वरदान स्वाोस्य्ा बीमा व 10 लाख का दुर्घटना बीमा करायेंगे । हमारे प्रदेश के नागरिकों को "ईलाज का अधिकार" कानून बनाकर देगी।परिवार का 25 तक लाख का वरदान स्वास्थ्य बीमा कराएंगे और 10 लाख का दुर्घटना बीमा कराएंगे।
"सस्ती दवा–सुलभ दवा" उपलब्ध कराने की नीति पर चलेंगे जिसमे 70% सस्ती दवा उपलब्ध कराने के लिए "हमारी दवाई की दुकान" खोलेंगे।
"कहीं भी और कभी" भी स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने की ठोस व्यवस्था करेंगे। सुपर स्पेशलिटी चिकित्सा केंद्र" संभागों में शुरू करेंगे।
सड़क दुर्घटना में "गोल्डन आवर में उपचार" की व्यवस्था देंगे और गंभीर घायल को अस्पताल लाने वाले को "स्वास्थ्य दूत प्रशंसा पत्र और 2000 रुपए की सम्मान निधि" देंगे।
"सीनियर सिटीजन की निःशुल्क स्वास्थ्य जांच" कराएंगे।
योग और प्राकृतिक चिकित्सा पद्धति से उपचार के लिए संभागीय मुख्यालयों पर "चरक प्राकृतिक चिकित्सा आरोग्यधाम" शुरू करेंगे।
नया मेडिकल विश्वविद्यालय और आयुर्वेद विश्वविद्यालय प्रारंभ करेंगे।
Read More: शिवसेना ने मप्र में दिया भाजपा को समर्थन, महाराष्ट्र सीएम एकनाथ शिंदे ने की घोषणा
Comments (0)