जम्मू कश्मीर में सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ कमजोर होने की वजह से बुधवार को दोपहर में आसमान साफ हो गया। इससे दिन में धूप निकली और 12 दिन बाद शहर में सूरज चमका है, लेकिन यह राहत एक दिन की थी। मौसम विभाग के अनुसार हवा में मौजूद नमी मौजूद है, जिसकी वजह से 48 घंटे में घना से घना कोहरा छाने के आसार हैं।
कोहरे के कारण तेज धूप नहीं निकल सकेगी, जिससे कोल्ड डे, सीवियर कोल्ड डे का सामना करना पड़ सकता है। उत्तरी हवा चलने से न्यूनतम तापमान में भी गिरावट आ सकती है। 12 जनवरी को नया पश्चिमी विक्षोभ आ रहा है। यह विक्षोभ मौसम को ज्यादा प्रभावित नहीं करेगा।
9 जनवरी को शहर सहित जिले में झमाझम बारिश हुई थी। डबरा, घाटीगांव, भितरवार, चीनौर, ग्वालियर में मावठ की बारिश हुई है। इस बारिश से हवा में नमी आ गई है। बुधवार को सुबह 11 बजे तक कोहरा व बादल छाए रहे, जिससे दृश्यता 50 मीटर रही। उत्तरी हवा चलने की वजह से आसमान साफ हो गया। अधिकतम तापमान 14.8 डिग्री सेल्सियस (डिसे) से बढक़र 18.8 डिसे पर पहुंच गया। इससे सर्दी से राहत रही, लेकिन सर्द हवा की वजह से कंपकपी रही। अधिकतम तापमान सामान्य से 3.3 डिसे कम रहा, जबकि न्यूनतम तापमान 2.5 डिसे अधिक रहा।
12 से 17 के बीच आएंगे दो पश्चिमी विक्षोभ
Comments (0)