CM Bhupesh Baghel : विधानसभा चुनाव के लिए वोटरों पर खास छाप छोड़ने के लिए कांग्रेस क्रिएटिव कैंपेन में जुट गई है औऱ अब चर्चित ‘सुपर मारियो’ विडियो गेम का इस्तेमाल किया जा रहा है। इसमें वीडियो में मुख्यमंत्री भुपेश बघेल द्वारा 5 साल में किए कार्यों को दिखाया गया है और ‘सुपर मारियो’ को सुपर काका बताया गया हैं।सुपर काका के इस वीडियो को तमाम सोशल मीडिया साइड्स पर अपलोड किया गया हैं और कई विधायकों ने भी इसे जबरदस्त शेयर किया हैं।
CM Bhupesh Baghel : आपको बता दे कि विधानसभा चुनाव करीब आते ही राजनीतिक दल सोशल मीडिया के जरिए जनता तक पैठ बनाने के लिए नए-नए प्रयोग कर रहे हैं। कांग्रेस ने एक ऐसा ही वीडियो गेम का वीडियो तैयार किया है। इसे सुपर मारियो की जगह सुपर कका का नाम दिया गया। इसमें मुख्यमंत्री, मारियो की जगह खेलते नजर आ रहे हैं। इसके साथ-साथ इसमें सरकारी योजनाओं की भी जानकारी मिल रही है।जानकारी के मुताबिक, सुपर मारियो गेम 1983 में डिजाइन किया गया था। 1990 के करीब यह गेम भारत में काफी फेमस हुआ था।
Karnataka Election Result 2023: कांग्रेस पार्टी में सीएम के नाम को लेकर हो रहा है मंथन, शिवकुमार या सिद्धारमैया, कौन बनेगा सीएम फेस?https://ind24.tv/karnataka-election-result-2023-churning-is-happening-in-the-congress-party-regarding-the-name-of-cm-shivkumar-or-siddaramaiah-who-will-become-the-cm-face/
Comments (0)