रायपुर - Bloody conflict between families in the capital राजधानी में परिवार के बीच खूनी संघर्ष हुआ,मारपीट घटना में एक पक्ष के लोगों ने दूसरे पक्ष में युवतियों पर पत्थर से मुंह पर हमला किया। फिर उनके कपड़े फाड़ दिए। इस मारपीट पर जमकर हंगमा हुआ, पास में वाहन पर तोड़फोड़ की है। दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर मारपीट का आरोप लगाया है। विवाद में एक पक्ष में 7 लोग और दूसरी पक्ष से 4 लोग शामिल थे पूरा मामला गोलबजार थाना क्षेत्र का है।
Read More: CG NEWS : कांग्रेस की टिकट वितरण की प्रक्रिया लगभग पूरी, केंद्रीय चुनाव समिति से लगेगी मुहर,
जानकारी के अनुसार दो पक्षों के बीच जमीन को लेकर विवाद हुआ है। पुलिस ने एक पक्ष से 3 लोग वही दूसरी पक्ष से लोगों के खिलाफ मारपीट अपराध धाराओं के साथ मामला दर्ज किया है। गोलबजार थाना क्षेत्र के रहमानिया चौक में शहनाज खान और शेख अलीम का परिवार एक दूसरे के पड़ोसी बताया जा रहा है। कि दोनो पक्षों के बीच पिछले दो सालो से जमीन को लेकर विवाद चल रहा था।Read More: CG NEWS : कांग्रेस की टिकट वितरण की प्रक्रिया लगभग पूरी, केंद्रीय चुनाव समिति से लगेगी मुहर,
Comments (0)