MP Board Result: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में 5वीं और 8वीं की परीक्षा का रिजल्ट (MP Board Result) सोमवार 15 मई को घोषित कर दिया गया है। लेकिन बच्चे रिजल्ट आने के बाद भी उसे देख नहीं पा रहे हैं। मंगलवार को दूसरे दिन भी राज्य शिक्षा केंद्र की वेबसाइट का सर्वर डाउन है। दोनों परीक्षा राज्य शिक्षा केंद्र ने मार्च से अप्रैल के बीच कराई थीं। शिक्षा विभाग ने कहा था कि मंगलवार तक वेबसाइट के सर्वर में सुधार हो जाएगा। राज्य शिक्षा केंद्र के संचालक धनराजू एस ने बताया कि रिजल्ट खुलने के बाद लोड बढ़ गया है। 5 से 10 लाख लोगों ने एक साथ लॉगिन किया। इसीलिए सर्वर में प्रॉबलम आई।
इन साइट पर चैक करें रिजल्ट
- mpresults.nic.in
- rskmp.in
- Mpbse.nic.in
- indiaresults.com
रिजल्ट जानने के लिए इन स्टेप्स को करें फॉलो
- किसी भी ऑफिशियल वेबसाइट लॉगइन करें।
- यहां दी गई रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें।
- मांगी गई सभी पर्सनल डिटेल्स दर्ज करने के बाद सबमिट करें।
- क्लिक करते ही रिजल्ट आपके सामने होगा।
- चाहें तो रिजल्ट की एक प्रति डाउनलोड करके अपने पास रख सकते हैं।
3 हजार कॉल पहुंचे
बता दें कि बच्चे, स्कूल मैनेजमेंट, पेरेंट्स माध्यमिक शिक्षा मंडल की हेल्पलाइन पर लगातार कॉल कर रहे हैं। राज्य शिक्षा केंद्र की कोई हेल्पलाइन नहीं है। सोमवार को एक ही दिन में माध्यमिक शिक्षा मंडल की हेल्पलाइन पर करीब 3 हजार कॉल रिजल्ट संबंधित पहुंचे।
नहीं दिख रहा रिजल्ट
मध्यप्रदेश प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन के अध्यक्ष अजीत सिंह ने बताया कि वेबसाइट का सर्वर डाउन होने के चलते रिजल्ट नहीं देख पा रहे हैं। इसके लिए हम राज्य शिक्षा केंद्र से बात करेंगे। मॉडल स्कूल की प्रिंसिपल रेखा शर्मा ने बताया कि हम अभी भी प्रयास कर रहे हैं, लेकिन रिजल्ट नहीं देख पा रहे हैं। नवीन कन्या स्कूल की प्रिंसिपल वंदना शुक्ला ने कहा कि हमने अभी पता किया है, मगर रिजल्ट ओपन नहीं हो रहा है।
Comments (0)