MP News: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chauhan) ने कैबिनेट मंत्रियों के (MP News) साथ मंगलवार शाम करीब 8 बजे लव जिहाद और आतंकवाद पर बनी फिल्म ”द केरला स्टोरी” (The Kerala Story ) देखी। भोपाल के अशोका लेक व्यू कैंपस में बने ओपन थिएटर में सीएम शिवराज ने मंत्रियों के साथ ये फिल्म देखी। सीएम शिवराज सिंह चौहान के साथ उनकी पत्नी साधना सिंह और अन्य मंत्रियों के परिजन भी मौजूद रहे। इस दौरान ''द केरला स्टोरी'' की अभिनेत्री अदा शर्मा और प्रोड्यूसर-डायरेक्टर विपुल शाह भी वहीं मौजूद रहे।
ये भी पढ़े- Shivraj cabinet meeting: सीएम शिवराज की कैबिनेट बैठक आज, युवाओं को मिलेगी सौगात
मुख्यमंत्री शिवराज ने कहा- ”द केरला स्टोरी” (The Kerala Story ) की पूरी टीम के साथ मैं अपनी टीम को लेकर फिल्म देखने आया हूं। इस फिल्म को सभी को देखना चाहिए। झूठे प्रेम के जाल में फंसकर हमारी बेटियां अंधेरी दुनिया में पहुंच जाती हैं, जिससे उनकी जिंदगी वर्वाद हो जाती है। देश विरोधी कृत्यों में उन्हें फंसा दिया जाता है। यह बहुत उद्देश्यपूर्ण फिल्म है।
मध्य प्रदेश में केरल स्टोरी नहीं बनने देंगे
HUT आतंकियों के सवाल पर सीएम शिवराज ने कहा कि जाहिर है हमारा संकल्प है जो घटनाएं दहला देने वाली हैं.. धर्मातरण, उसके बाद विवाह और विवाह के बाद इस तरीके से पकड़े जाना.. हमको सर्तक करने का विषय है। हमने 10 लोग (भोपाल) यहां पकड़े हैं। 6 लोग हैदराबाद में पकड़े गए हैं। मध्य प्रदेश में केरल स्टोरी नहीं बनने देंगे। कठोर से कठोर कार्रवाई करेंगे।
विश्वास सारंग ने कहा
बता दें कि द केरला स्टोरी को देखने के लिए मध्य प्रदेश के गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा, नगरीय प्रशासन मंत्री भूपेंद्र सिंह, चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग, मंत्री तुलसी सिलावट और जगदीश देवड़ा भी पहुंचे। विश्वास सारंग ने कहा, 'इस फिल्म के द्वारा समाज को जगाने की जरूरत है। कांग्रेस और वामपंथी दलों के लोग जो ऐसी समस्याओं के पीछे हैं, वो लगातार फिल्म का विरोध कर रहे हैं। यह विरोध इस बात को दर्शाता है कि यदि देश में आतंकवाद और हमारी संस्कृति को मिटाने का षडयंत्र होता है तो उसके पीछे निश्चित रूप से कांग्रेस और वामदल ही हैं।'
Comments (0)