छतरपुर स्थित बागेश्वर धाम के महंत पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री (Dhirendra Shastri) ने बीते दिनों हैह्यवंशी समाज के आराध्य देव महाराज सहस्रबाहु अर्जुन को लेकर टिप्पणी की थी। यह टिपण्णी उस समाज के लोगों को नागवार गुजरी थी। इस टिप्पणी के बाद हैह्यवंशी समाज द्वारा पंडित धीरेंद्र शास्त्री का पुतला दहन किया गया और एफआईआर की मांग की गई। उधर, पंडित शास्त्री द्वारा इस बयान को लेकर माफी मांग ली गई है। वहीं, धीरेंद्र शास्त्री ने इसको लेकर खेद जताया है, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
हमारे समझाने में भी कुछ त्रुटि हो सकती है- Dhirendra Shastri
धीरेंद्र शास्त्री इस वीडियो में कहते नजर आ रहे हैं, 'अभी कुछ दिनों से हमारे ही हिंदू धर्म के अभिन्न लोग मन में इस प्रकार का भाव बनाए हुए हैं कि बागेश्वर वाले महाराज ने सहस्र अर्जुन जी महाराज के बारे में कुछ गलत कहा है। हां, हमारे समझाने में हो सकता है। हमारा स्वप्न में भी यह ध्येय नहीं है कि हम अपने हिंदुओं के इष्टों को किसी भी प्रकार से आघात पहुंचाए या उनकी भावनाओं को आहत करें। हमारे समझाने में भी कुछ त्रुटि हो सकती है।'
'सनातनी हिंदुओं की एकता पर कार्य करते रहेंगे'
पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने आगे कहा, 'प्राचीन सनातन वैदिक धर्म के योद्धा जिसमें कलचुरी समाज, राय समाज, ताम्रकार समाज, शिवहरे समाज और हैह्य वंशी के जितने भी लोग हैं उन्हें लगा कि गुरुजी ने कुछ उलटा कह दिया। कभी भी ऐसा विचार न करना। आप हमारी आत्मा हो, हमारे प्राण जब तक रहेंगे, हम सनातनी हिंदुओं की एकता पर कार्य करते रहेंगे। यदि मन में ऐसा दुख लगा है तो हमें खेद लग रहा है। हम सब एक थे, एक हैं।'
पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने अपने बयान पर जताया खेद
आपको जानकारी के लिए बता दें, कथा वाचक पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के बयान पर हैह्यवंशी समाज द्वारा जमकर विरोध दर्ज कराया गया था। साथ ही देश भर के थानों में एफआईआर कराने की भी चेतावनी दी गई थी। बढ़ते विरोध के बाद पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने अपने बयान पर खेद जता दिया है। हालांकि, धीरेंद्र शास्त्री के खिलाफ हैह्य वंश की नाराजगी रुकने का नाम नहीं ले रही है।
Comments (0)