ED Raids in Chhattisgarh मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रवर्तन निदेशालय (ED) को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि भाजपा के एजेंट के रूप में ईडी काम कर रही है. ईडी को अभयदान देकर भाजपा ने भष्मासुर बना दिया गया है. अगर ईडी गलत करती है, तो इन पर कौन कार्रवाई करेगा. संभावना ये है कि ईडी ही वरदान देने वाले के पीछे न पड़ जाए. पाप का घड़ा अभी बचा है, जैसे ही लबालब होगा, छलकना शुरू हो जाएगा.
ईडी की पूछताछ पर भड़के सीएम भूपेश बघेल ने कहा- ''हम अब अपने कर्मचारियों को AICC कार्यालय में नहीं ला सकते हैं, हमें बताया गया था कि केवल 2 सीएम ही यहां आ सकते हैं किसी और को अनुमति नहीं है, इन्होंने राहुल गांधी के मुंह में हाथ डालने की कोशिश की है, उनको बहुत महंगी पड़ेगी.''
ED Raids in Chhattisgarh ईडी की प्रेस विज्ञप्ति बाद में जारी होती है, उसके पहले रमन सिंह जारी करते है. जहां भाजपा जानकारी देती है, वहां ईडी रेड डालती है. ईडी को कैसे पता कि बीजेपी के और कांग्रेस के कौन हैं. बीजेपी के एक भी नेता के घर ईडी की रेड नहीं पड़ी. बीजेपी जहां बोल रही, वहां रेड हो रहा है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि जो अति है, उसका अंत होता है.
Comments (0)