Yuva Congress: कांग्रेस (Congress) को कर्नाटक चुनाव में मिली जीत के बाद मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) में आज युवा कांग्रेस (Yuva Congress) रामभक्त हनुमान को धन्यवाद देने के लिए हनुमान चालीसा का पाठ करेंगे। मंगलवार यानी आज के दिन जिला और विधानसभा मुख्यालय पर स्थित हनुमान मंदिरों में हनुमान चालीसा का पाठ किया जाएगा। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष डॉ विक्रांत भूरिया (Vikrant Bhuria) ने इसके लिए दिशा निर्देश भी जारी किए है। यूथ कांग्रेस का कहना है कि जो अर्जी हनुमान जी के सामने युवा कांग्रेस ने लगाई थी, भाजपा और बजरंग दल को कर्नाटक में हराकर सद्भुद्धि देने की वो पूरी हो गई हैं, इसी के चलते यूथ कांग्रेस मंगलवार को हनुमान जी को धन्यवाद ज्ञापित करेगी ।
डॉ विक्रांत भूरिया ने दी बधाई
कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष डॉ विक्रांत भूरिया ने पत्र लिखकर कहा, कांग्रेस की विजय पर हार्दिक बधाई। जैसा कि आप सभी जानते हैं कि भारत के प्रधानमंत्री सहित भारतीय जनता पार्टी के अनेक नेताओं ने कर्नाटक विधानसभा के चुनाव में जिस तरह बजरंग दल जैसे संगठन को प्रभु हनुमान जी से जोड़ा हैं और मतदाताओं के मतों का समाज में धुर्वीकरण करने की कोशिश की है, संविधान और देश इसकी इजाजत नहीं देता। भाजपा के अनुयाई बजरंग दल जैसे संगठन में शामिल तत्वों द्वारा जिस तरह से कर्नाटक सहित मध्यप्रदेश के कई जिलों में कांग्रेस कार्यालय एवं अन्य सार्वजनिक जगहों पर गुण्डागर्दी और तोड़फोड़ कर हिंसा फैलाने का कार्य किया है, उसने जन-मानस को सोचने के लिए मजबूर किया है। हम आज की युवा पीड़ी और राजनीति को किस दिशा में लेकर जा रहे हैं ?
बीजेपी की इस जाति-धर्म की राजनीति से देश कमजोर हो रहा है, जिसका हालिया उदाहरण कर्नाटक में देखने को मिला। कर्नाटक प्रदेश में चुनाव के चलते जो हालत उत्पन्न हुए, भविष्य में हम उसकी कल्पना भी नहीं कर सकते। कर्नाटक में भारतीय जनता पार्टी ने बजरंग दल को मोहरा बनाकर जानबूझकर जो परिस्थितियाँ उत्पन्न करवाई, वहाँ के मतदाताओं ने उसका अपने मतों के द्वारा करारा जबाव दिया है। मध्यप्रदेश युवा कांग्रेस ने भाजपा की नीति और नियत के विरोध में पिछले दिनों प्रदेश में उनके नेताओं की सद्बुद्धि हेतु मंदिरों में हनुमान चालीसा का पाठ किया था और कर्नाटक चुनाव में उन्हें बजरंग बली से सबक सिखाने का आग्रह किया था।
Comments (0)