MP News: मध्य प्रदेश में लगातार भ्रष्टाचार पर ताबड़तोड़ एक्शन हो रहा है। इसी दौरान लोकायुक्त की टीम ने आय से अधिक संपत्ति मामले में राजधानी भोपाल में बड़ी कार्रवाई की है। वहीं, मध्य प्रदेश पुलिस हाउसिंग कॉरपोरेशन में तैनात सब इंजीनियर हेमा मीणा के यहां पर रेड़ डाली गई। लोकायुक्त पुलिस के अनुसार, 30 हजार रुपए महीना कमाने वाली सब इंजीनियर के पास 7 करोड़ रुपए की संपत्ति का खुलासा हुआ है।
फार्महाउस पर मिली 60 से 70 अलग-अलग ब्रीड की गाय
वेतन के हिसाब से हेमा की संपत्ति ज्यादा से ज्यादा 18 लाख रुपये होनी चाहिए। सूत्रों के मुताबिक शुरुआती जांच में ही हेमा के पास 7 करोड़ की संपत्ति (MP News) मिल चुकी है। अभी बैंक और दूसरे दस्तावेज की जांच का मूल्यांकन नहीं हुआ है। माना जा रहा है की असिस्टेंट इंजीनियर हेमा मीणा अपने पिता के नाम 20000 वर्ग की जमीन पर बने 40 कमरों के बंगले में रहती हैं। इसकी कीमत एक करोड़ से ज्यादा बताई जा रही है। इसके अलावा फार्महाउस पर 30 से ज्यादा विदेशी नस्ल के लाखों की कीमत के कुत्ते भी मिले हैं। साथ ही 60 से 70 अलग-अलग ब्रीड की गाय भी मिली हैं।
13 साल की नौकरी में की 332% प्रॉपर्टी की अर्जित (MP News)
- भोपाल के नजदीक बिलखिरिया में बंगला, फॉर्म हाउस, लाखों के कृषि उपकरण, डेयरी फार्म
- फॉर्म हाउस पर हाउसिंग बोर्ड के लाखों के सरकारी उपकरण
- फार्म हाउस पर कई विदेश नस्ल के डॉग (पिटबुल, डाबरमैन)
- लगभग 60-70 अलग-अलग ब्रीड की गायें भी मौजूद
- टीवी, सीसीटीवी मॉनिटर, अलमारी, ऑफिस टेबल, रिवॉल्विंग चेयर
- फार्म हाउस में एक विशेष कमरा,
- कमरे में महंगी शराब, सिगरेट जैसी चीजें मौजूद
- 2 ट्रक, 1 टैंकर, थार समेत महंगी 10 गाड़ियां
कई बार छोड़ी नौकरी
सर्विस रिकॉर्ड में पता चला की यह लड़की बेहद ही मामूली परिवार की है। यह लड़की पहली बार 2010 में पुलिस हाउसिंग कार्पोरेशन में संविदा पर सहायक इंजीनियर बनी थी। 5 माह नौकरी करके उसका मन भर गया। उसने घरेलू कारण बताकर नौकरी छोड़ दी। 2013 में फिर उसी नौकरी के लिए एप्लाई किया। 2015 में फिर घरेलू कारण बताकर नौकरी छोड़ दी। हालांकि, इस दौरान वह भोपाल नगर निगम में इंजीनियर बन गई। 2016 में वह फिरसे पुलिस हाउसिंग कार्पोरेशन में पहुंच गई।
ऐसे कसा शिकंजा
2020 में इस संविदा इंजीनियर के खिलाफ लोकायुक्त में शिकायत पहुंची। शिकायत में कहा गया कि इस लेडी इंजीनियर ने भोपाल के पास रायसेन और विदिशा में अपने पिता व रिश्तेदारों के नाम से खेती की जमीनें खरीदी हैं। आलीशान मकान बनाया और लक्जरी गाड़ियों का पूरा काफिला खड़ा किया। जिसके बाद लोकायुक्त ने उसके घर पर छापा मारा। 11 मई को लोकायुक्त पुलिस ने मौके पर पहुंचकर तमाम संपत्ति के दस्तावेजों को खंगालकर ये पुख्ता कर लिया कि लेडी इंजीनियर के पास आय से 332% ज्यादा प्रॉपर्टी है। लेडी इंजीनियर गिरफ्तार हुई और मुचलके पर रिहा भी कर दी गई।
हेमा पर भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत केस दर्ज
12 मई की दोपहर 12 बजे हाउसिंग कार्पोरेशन के चेयरमैन कैलाश मकवाना ने इस लेडी इंजीनियर की सेवा समाप्त करने के आदेश दे दिए हैं। इस दौरान लोकायुक्त डीएसपी का कहना है कि आरोपी सब इंजीनियर हेमा मीणा के खिलाफ शिकायत मिलने के बाद जांच-पड़ताल शुरू की गई थी। फिलहाल, हेमा पर भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत केस दर्ज कर लिया गया है।
क्या कहना है महिला अधिकारी का ?
इंजीनियर हेमा मीणा का कहना है कि यह संपत्तियां उनको उनके पिता और भाई ने खरीदकर दी हैं। लोकायुक्त टीम को लीड कर रहे DSP संतोष शुक्ला का कहना है कि इंजीनियर हेमा मीणा के खिलाफ 2020 में शिकायत मिली थी। जिसमें आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने की बात कही गई थी।
हेमा अपने गांव में भी बनी चर्चा का विषय
भोपाल से 40 किमी दूर हेमा मीणा के गांव ढकना चपना में भी बस उसी के नाम की चर्चा है। गांव के लोग बताते हैं कि वह बचपन से ही पढ़ने में तेज थी। इंजीनियरिंग करते ही हेमा की नौकरी लग गई थी। हेमा की उम्र । 35 साल के करीब है और वो 13 साल से नौकरी कर रही है। परिवार के लोगों के अनुसार 5वीं के बाद ही उसका सिलेक्शन बाड़ी बरेली के नवोदय विद्यालय के लिए हो गया था। इसके बाद वो विदिशा के सम्राट अशोक टेक्नॉलाजिकल इंस्टीट्यूट में इंजीनियरिंग की पढ़ाई करने लगी। इसके बाद ही उसकी नौकरी लग गई।
Read More: Dhirendra Shastri ने अपने एक बयान को लेकर एकबार फिर से मांगी माफी, बोले- ‘सपने में भी हिंदुओं के…’
Comments (0)