मध्य प्रदेश में इसी साल विधानसभा चुनाव होने है। ऐसे में कांग्रेस और बीजेपी दोनों ही पार्टियां अपना अपना जोर लगा रही है जनता को लुभाने के लिए। वहीं चुनाव को देखते हुए सियासी पारा चढ़ा हुआ हैं। बयानबाजी का दौर जारी है। हाल ही में भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा का बड़ा बयान सामने आया है वीडी शर्मा ने बयान देते हुए कांग्रेस पर जमकर तंज कसा है। उन्होंने कहा कि, 15 माह की कमलनाथ सरकार ने विंध्य के साथ धोखा किया है।
कमलनाथ सरकार ने विंध्य के साथ धोखा किया
कांग्रेस पर हमला बोलते हुए विष्णुदत्त शर्मा ने कहा कि, विंध्य की जनता यह अच्छे से जानती है कि इस क्षेत्र के विकास में भाजपा सरकार ने कई कीर्तिमान स्थापित किये हैं। वहीं, 15 माह की कमलनाथ सरकार ने विंध्य के साथ धोखा किया। कमलनाथ विंध्य की जनता को जवाब दें कि उन्होंने विंध्य के लिए आखिर क्या किया?
भाजपा सरकार हर वर्ग के उत्थान के लिए संकल्पित रहती
वीडी शर्मा ने आगे कहा कि, कांग्रेस जिस भी राज्य में आई है वहां पर बंटाधार किया है। प्रदेश में 15 माह की कमलनाथ सरकार के बाद अब राजस्थान, कर्नाटक और हिमाचल का बुरा हाल सब जानते हैं। वहीं, भाजपा सरकार हर वर्ग के उत्थान के लिए संकल्पित रहती है, हम जो वादा करते हैं उसे पूरा करके दिखाते हैं। इससे पहले भी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा कांग्रेस पर तंज कस चुके है, दो दिन पहले ही वीडी शर्मा ने बयान देते हुए कहा था कि "कांग्रेस की चुनाव से संबंधित कमेटियों में भी परिवारवाद स्पष्ट दिखाई दे रहा है। ये परिवारवाद को चरितार्थ करने वाली कमेटी हैं। लेकिन इस बार परिवारवाद की लड़ाई में कमलनाथ ने दिग्विजय सिंह को पीछे छोड़ दिया"
Read More: एमपी में पंचायत सचिवों को सातवें वेतनमान का मिलेगा लाभ, शासकीय सेवकों की तरह मिलेगी सुविधाएं - सीएम शिवराज
Comments (0)