MP Elections 2023 : राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि, उनकी 'मोहब्बत की दुकान' नफरत से भरी हुई है। इस दौरान बीजेपी नेता ने कांग्रेस को ''लूट और झूठ की पार्टी'' करार दिया। सिंधिया ने कहा कि, जब विकास सुनिश्चित करने की बात आती है, तो वह हमेशा खाली खजाने का रोना रोती है।
सिंधिया ने राहुल गांधी पर साधा निशाना
एमपी विधानसभा चुनाव में जमकर शब्द रूपी बाणों की बौछार देखने को मिल रही है। वहीं गुना में एक रैली को संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने राहुल गांधी पर कटाक्ष किया। सिंधिया ने कहा कि, यह (कांग्रेस) झूठ और लूट की सरकार है। वह (राहुल गांधी) कहते हैं कि, उनके पास 'मोहब्बत की दुकान' है, लेकिन उस 'मोहब्बत की दुकान' में केवल नफरत की चीजें हैं। बीजेपी नेता ने अपने संबोधन में आगे कहा कि, एक तरफ भाजपा की डबल इंजिन सरकार है और दूसरी तरफ बिना इंजन वाली सरकार है।
कांग्रेस "झूठ और लूट" की पार्टी है
अपने संबोधन में आगे केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने कहा कि, कांग्रेस "झूठ और लूट" की पार्टी है। बीजेपी नेता सिंधिया ने कहा कि, 2003 से पहले, जब मध्य प्रदेश में कांग्रेस का शासन था, तो केवल गड्ढे थे और सड़कें नहीं थीं। लेकिन 2003 के बाद (जब भाजपा सत्ता में आई), 5 लाख किलोमीटर सड़कों का निर्माण किया गया और पिछले 20 वर्षों में राज्य में मखमली सड़कों का निर्माण किया गया।
Comments (0)