शिवराज सिंह चौहान अब मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री नहीं हैं। कुर्सी गए हुए अभी एक महीने भी बीते नहीं हैं लेकिन शिवराज के दर्द अब छलक कर सामने आने लगे हैं। बीते पांच दिनों की बात करें तो कुर्सी से जुदाई उन्हें बर्दाश्त नहीं हो रही है। पांच दिनों के अंदर उनके जो तीन बयान सामने आए हैं, वो यही इशारा कर रही है। शिवराज सिंह चौहान अब खुद ही बता रहे हैं कि मुख्यमंत्री नहीं रहने के बाद कैसे अब उनसे लोग मुंह फेर ले रहे हैं।
चुनाव नतीजों के बाद ही उन्हें संकेत मिल गए थे कि उनके लिए आगे की राह आसान नहीं है। ऐसे में वह अपने काम में जुट गए थे। आठ जनवरी से नौ जनवरी तक वह तेलंगाना के दौरे पर रहेंगे। इस दौरान विकसित भारत संकल्प यात्रा के कार्यक्रम में शामिल होंगे। एमपी में फिलहाल पार्टी उन्हें कोई जिम्मेदारी नहीं दे रही है। कोई भी पार्टी के सार्वजनिक कार्यक्रम में शिवराज सिंह चौहान दिख नहीं रहे हैं। वह खुद ही कह रहे हैं कि होर्डिंग से भी हमारी तस्वीर गायब हो रही है।
पांच दिन में तीन बार छलका दर्द
ऐसे शिवराज सिंह चौहान इमोशनल पिच के शानदार बैट्समैन माने जाते हैं। एमपी इसका जमकर प्रयोग कर रहे हैं। कुछ बातें हंसकर बयां कर रहे तो कुछ तेवर में। साथ ही यह जता रहे हैं कि टाइगर अभी जिंदा है। कुछ दिन पहले सीहोर में लाडली बहनों से मिलते हुए शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि कई बार राजतिलक होते-होते वनवास हो जाता है लेकिन यह भी कुछ अच्छे उद्देश्य के लिए होता है। इस बयान का सीधा मतलब था कि शिवराज सिंह चौहान को पूरी उम्मीद थी कि पार्टी उन्हें फिर से मौका देगी लेकिन आखिरी वक्त में चुक गए।
कड़क अंदाज में दिखाए तेवर
इस बयान के ठीक बाद शिवराज सिंह चौहान के तेवर भी देखने को मिले हैं। मोहन सरकार ने अपनी पहली कैबिनेट में लाउडस्पीकर पर पाबंदी को लेकर कानून लेकर आए है। मस्जिदों और मंदिरों से लाउडस्पीकर उतरवाए जाने लगे। साथ ही तेज आवाज डीजे और ढोल ताशे पर भी प्रतिबंध लगाए जाने लगे। रविवार को शिवराज सिंह चौहान सीहोर में थे, उनसे ढोल ताशे वाले आकर मिले और अपनी शिकायत रखी। इस पर शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि तुम लोग खूब बजाओ ढोल ताशे, तुम्हें कौन रोकेगा, मैं देखता हूं। इस बयान के सीधे मायने निकाले जा रहे थे कि शिवराज मोहन यादव की सरकार को चुनौती दे रहे हैं।
मिलने पहुंच गए मोहन यादव
शिवराज सिंह चौहान के इस बयान के अगले दिन सीएम मोहन यादव उनके आवास पर पहुंच गए। उन्होंने सीएम शिवराज सिंह चौहान के साथ मिलकर बात की है। हालांकि किन मुद्दों पर चर्चा हुई है, यह बात सामने नहीं आई है। लेकिन मुलाकात की तस्वीरें जरूर सामने आई है।
Comments (0)