सावन के महीने में मानसून मध्यA प्रदेश के कई शहरों को तरबतर कर रहा है। लगातार हो रही बारिश से जहां नदी नाले उफान पर है तो वहीं जलाशय भी लबालब भर गए है। वहीं, स्ट्रांग सिस्टम के चलते गुरुवार को प्रदेश के ज्यादातर जिलों में तेज बारिश हुई। वहीं मौसम विभाग ने अगले चार दिन भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। मध्य प्रदेश मौसम विभाग की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार, प्रदेश में सीजन की 51 फीसदी 18.9 इंच बारिश हो चुकी है। जुलाई में कोटे से ज्यादा पानी गिर चुका है। अगस्त में भारी बारिश होने के आसार हैं।
मौसम विभाग ने अगले चार दिन भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। खासतौर पर प्रदेश के अंतर्गत आने वाले 7 संभागों के जिलों में बारिश का खासा प्रभाव देखने को मिलेगा।
Comments (0)