भिलाई के स्मृति नगर थाना इलाके के कोहका में नकाबपोश बदमाश ने बड़ी घटना को अंजाम दिया है. नकाबपोश बदमाश ने सड़क किनारे खड़ी कार में पहले तो बम फिट किया फिर टाइमर के जरिए उसमें विस्फोट को अंजाम दिया. धमाका इतना जोरदार था कि इलाके में धुआं भर गया. सड़क पर आने जाने वाले दहशत में आ गए. किसी को समझ में नहीं आया कि हुआ क्या है. बाद में जब लोग कार के पहुंचे तो देखा कि उसका एक हिस्सा पूरी तरह से छतिग्रस्त हो चुका है.
कार को टाइमर बम से उड़ाया
घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय बीजेपी विधायक मौके पर पहुंचे. घटना की खबर लगते ही पुलिस की फॉरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंच गई है. कहा जा रहा है कि बिल्डर का परिवार निशाने पर था. विधायक ने बिल्डर के परिवार से भी मुलाकात की है. घटना के बाद इलाके में नाकेबंदी कर जांच की जा रही है.
जिस वक्त गाड़ी में धमाका किया गया उस वक्त गाड़ी में कोई भी मौजूद नहीं था. गनीमत रही कि धमाके की जद में कोई राहगीर भी नहीं आया. स्मृति नगर थाना इलाके में हुई घटना के बाद दहशत का मौहाल है.
Comments (0)