रायपुर से झारसुगुड़ा फ्लाइट का इंतेजार करने वाले लोगों के लिए एक अच्छी खबर है। ये फ्लाइट अब 2 फरवरी से शुरू होने वाली है। इससे अच्छी बात ये है कि इसका किराया 1 किलो मिठाई खरीदने से भी कम है। ये फ्लाइट सप्ताह में तीन दिन सोमवार,बुधवार और रविवार को चलेग। विमानन कंपनी स्टार एयर ने नई उड़ान की तैयारियां कर ली हैं।
टिकटों की बुकिंग शुरू
कंपनी ने डीजीसीए से नए गंतव्यों के एप्रूवल मिलने के बाद टिकटों की बुकिंग शुरू कर दी है। कंपनी हैदराबाद को झारसुगड़ा से जोड़ने के साथ ही झारसुगड़ा को रायपुर से जोड़ने के लिए उड़ान का संचालन करेगी। भारत सरकार की रीजनल कनेक्टिविटी योजना (आरसीएस) के तहत संजय घोडावत समूह की एविएशन शाखा स्टार एयर की नजर देश के टियर टू और टियर श्री शहरों पर है।
फेयर 1299 रुपए
स्टार एयर ने झारसुगड़ा-रायपुर तथा रायपुर से झारसुगड़ा की विशेष ऑफर के साथ शुरुआती टिकटें 1299 रुपए में उपलब्ध कराई हैं। प्रारंभ में यह फ्लाइट सप्ताह में तीन दिन सोमवार, बुधवार और रविवार को संचालित की जाएगी। प्रस्तावित शेड्यूल के तहत स्टार एयर की फ्लाइट झारसुगड़ा से 18.35 बजे रवाना होकर रायपुर 19.25 बजे, रायपुर से 19.55 बजे उड़ान भर कर झारसुगड़ा 20.45 बजे पहुंचेगी। कंपनी इस सेक्टर में 76 सीटर विमान का संचालन करेगी।
Comments (0)