छत्तीसगढ़-तेलंगाना बॉर्डर के कर्रेगुट्टा इलाके में सुरक्षा बलों द्वारा चलाए जा रहे अब तक के सबसे बड़े एंटी नक्सल ऑपरेशन ने नक्सल नेटवर्क की कमर तोड़ दी है। 22 अप्रैल से शुरू हुए इस अभियान में अब तक 31 नक्सली ढेर हो चुके हैं, जिनमें 16 महिलाएं और 15 पुरुष नक्सली शामिल हैं।
कर्रेगुट्टा की पहाड़ी 5000 फीट से भी अधिक ऊंची है, जहां तक पहुंचना बेहद चुनौतीपूर्ण है। यहां तकरीबन 280 किलोमीटर लंबी पहाड़ियों की श्रृंखला फैली हुई है जो छत्तीसगढ़, तेलंगाना और महाराष्ट्र को जोड़ती है।
कर्रेगुट्टा के जंगलों में करीब 2000 नक्सलियों की मौजूदगी बताई जा रही है, जिनसे अकेला छत्तीसगढ़ राज्य बिना किसी बाहरी राज्य की सैन्य सहायता के मोर्चा ले रहा है
Comments (0)