एक सप्ताह के अंतराल के बाद जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले में स्थित प्रसिद्ध माता वैष्णो देवी मंदिर के लिए हेलीकॉप्टर सेवा को फिर से शुरू कर दिया गया है। यह सेवा भारत और पाकिस्तान के बीच सैन्य तनाव के चलते अस्थायी रूप से निलंबित कर दी गई थी।
7 दिनों बाद फिर से शुरू हुई माता वैष्णो देवी मंदिर में हेलीकॉप्टर सेवा
मंदिर प्रशासन के अनुसार, बुधवार सुबह से हेलीकॉप्टर सेवा को फिर से शुरू कर दिया गया, जिससे श्रद्धालुओं को कटरा से भवन तक की यात्रा में बड़ी राहत मिली है। साथ ही, बैटरी कार सेवा भी चालू कर दी गई है, जिससे वरिष्ठ नागरिकों और दिव्यांग यात्रियों को विशेष सुविधा मिल रही है।
Comments (0)