मध्यप्रदेश में मौसम एक बार फिर करवट लेने लगा है। बीते कुछ दिनों से वातावरण में नमी घटने के बाद आसमान से बादल धीरे-धीरे छंटने लगे हैं, जिससे दिन का तापमान बढ़ने लगा था। हालांकि, अब मौसम विभाग ने पूर्वानुमान जारी करते हुए कहा है कि आज से प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश देखने को मिल सकती है। आगामी दिनों में रात का तापमान 3 से 4 डिग्री सेल्सियस तक नीचे जाने की संभावना जताई गई है।
शनिवार को नर्मदापुरम में अधिकतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि खंडवा में न्यूनतम तापमान 16.4 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया।
रविवार और सोमवार को इंदौर, नर्मदापुरम और जबलपुर संभागों के कुछ जिलों में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है।
Comments (0)