अपने अनोखे अंदाज़ में ट्रैफिक संभालने वाले डांसिंग कॉप रंजीत सिंह की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं। एक महिला फॉलोअर के साथ सोशल मीडिया पर हुई बातचीत के वायरल होने के बाद इंदौर पुलिस ने उन्हें लाइन अटैच कर दिया है। वायरल चैट्स के मुताबिक रंजीत सिंह ने महिला को इंदौर आने का न्योता दिया था। आरोप है कि उन्होंने महिला को फ्लाइट टिकट और होटल में रुकवाने का ऑफर भी दिया था। यह प्रस्ताव महिला को आपत्तिजनक लगा, जिसके बाद उसने पूरी चैट सोशल मीडिया पर सार्वजनिक कर दी।
डांसिंग कॉप ने कहा- बदनाम करने की साजिश
महिला द्वारा चैट वायरल किए जाने पर रंजीत सिंह ने अपनी सफाई में कहा कि यह सब उन्हें बदनाम करने की साजिश है। उनका कहना है कि ये मैसेज कई साल पुराने हैं और उन्हें गलत तरीके से पेश किया जा रहा है। दोनों पक्षों के वीडियो सामने आने के बाद इंदौर पुलिस ने रंजीत को लाइन अटैच कर दिया है। वहीं महिला अभी भी पीछे हटने को तैयार नहीं है और उसने एक और वीडियो जारी कर रंजीत को चेतावनी दी है।
ट्रैफिक जागरूकता और डांसिंग स्टाइल से मिली पहचान
रंजीत सिंह अपने अनोखे डांस मूव्स के साथ ट्रैफिक कंट्रोल करने के अंदाज़ के लिए देशभर में मशहूर हैं। वे ट्रैफिक जागरूकता फैलाने के लिए सोशल मीडिया पर सक्रिय रहते हैं और लाखों लोग उन्हें फॉलो करते हैं। लेकिन इस नए विवाद के चलते अब उनकी छवि पर सवाल उठने लगे हैं। महिला ने एक वीडियो में यह तक दावा किया है कि रंजीत ने होटल में मुलाकात के लिए भी उनसे संपर्क किया था।
पुलिस प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए गुरुवार को रंजीत सिंह को लाइन अटैच करने का आदेश दिया। साथ ही यह भी स्पष्ट किया गया है कि यदि महिला लिखित में शिकायत दर्ज कराती है, तो मामले की जांच कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।इस बीच महिला ने फिर एक वीडियो जारी कर रंजीत के आरोपों को नकारते हुए कहा है कि यदि वह पीछे नहीं हटे तो वह उनके और भी पुराने मैसेज सार्वजनिक करेगी।
वहीं, इंदौर पुलिस के एडिशनल डीसीपी राजेश दंडौतिया ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा, सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो और मीडिया से प्राप्त जानकारी के आधार पर ट्रैफिक प्रधान आरक्षक रंजीत सिंह को अमर्यादित आचरण के चलते लाइन अटैच किया गया है।
Comments (0)