कांकेर में 21 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया है। आत्मसमर्पण करने वाले माओवादियों ने अपने पास मौजूद 18 हथियार पुलिस को सौंपे, जिनमें एके-47, एसएलआर और इंसास राइफलें शामिल हैं।
जानकारी के अनुसार, आत्मसमर्पण करने वाले सभी नक्सली केशकल डिवीजन (नॉर्थ सब-जोनल ब्यूरो) के कुएमारी और किसकोडो एरिया कमेटी से जुड़े थे। इनमें संगठन का वरिष्ठ डिवीजन कमेटी सेक्रेटरी “मुकेश” भी शामिल है, जो लंबे समय से पुलिस के रिकॉर्ड में एक सक्रिय नक्सली के रूप में दर्ज था।
आत्मसमर्पण करने वालों में 4 डिवीजन वाइस कमेटी मेंबर (DVCM), 9 एरिया कमेटी मेंबर (ACM) और 8 सामान्य सदस्य शामिल हैं। इनमें से 13 महिलाएं और 8 पुरुष हैं
Comments (0)