मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने शुक्रवार को झाबुआ जिले के पेटलावद से राज्य स्तरीय कार्यक्रम के दौरान लाड़ली बहनों को बड़ी सौगात दी। सीएम ने 1.26 करोड़ से अधिक बहनों के खातों में 1541 करोड़ रुपये से अधिक की राशि सिंगल क्लिक के माध्यम से ट्रांसफर की। इसके अलावा 31 लाख से अधिक बहनों को गैस सिलेंडर रिफिलिंग के लिए 48 करोड़ रुपये की राशि भी अंतरित की गई।
मुख्यमंत्री ने लाड़ली बहना योजना के साथ-साथ सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के तहत भी 53.48 लाख से अधिक हितग्राहियों के खातों में 320.89 करोड़ रुपये की राशि ट्रांसफर की।
345.34 करोड़ रुपये के विकास कार्यों का भूमिपूजन और लोकार्पण
सीएम डॉ. मोहन यादव ने कार्यक्रम के दौरान झाबुआ जिले में 345.34 करोड़ रुपये लागत के 72 से अधिक विकास कार्यों का भूमिपूजन और लोकार्पण भी किया
Comments (0)