मध्य प्रदेश में तीन अलग-अलग मौसम प्रणालियों के असर से हवाओं के साथ नमी का सिलसिला जारी है। इस वजह से प्रदेश के अधिकतर शहरों में बादल छाए हुए हैं। पूरे प्रदेश में अधिकतम तापमान सामान्य से काफी कम बना हुआ है, वहीं कुछ स्थानों पर बारिश भी हो रही है।
शुक्रवार को प्रदेश में दिन का सबसे कम तापमान 22.5 डिग्री सेल्सियस उज्जैन में दर्ज किया गया। वहीं रात का सबसे कम तापमान 16 डिग्री सेल्सियस राजगढ़ और शिवपुरी में रिकॉर्ड किया गया। सुबह साढ़े आठ बजे से शाम साढ़े पांच बजे तक उज्जैन में 5 मिमी, सीधी में 2 मिमी, उमरिया और धार में 1 मिमी बारिश हुई।
मध्यप्रदेश के 15 जिलों में बारिश के आसार
मौसम विभाग के अनुसार इंदौर, धार, झाबुआ, आलीराजपुर, बड़वानी, खरगोन, बुरहानपुर, खंडवा, उज्जैन, आगर मालवा, देवास, मंदसौर, नीमच, रतलाम और शाजापुर में आज बारिश हो सकती है।
Comments (0)