मध्यप्रदेश के कुछ इलाकों से भले ही मानसून की वापसी हो चुकी हो, लेकिन बंगाल की खाड़ी में सक्रिय मौसम प्रणालियों के चलते प्रदेश में कहीं-कहीं बारिश जारी है। मौसम विभाग के अनुसार, शुक्रवार और शनिवार को रीवा, शहडोल, जबलपुर, नर्मदापुरम, भोपाल और इंदौर संभाग के कई जिलों में गरज-चमक के साथ बारिश होने की संभावना है।
गुरुवार को सुबह 8:30 से शाम 5:30 बजे तक मंडला में 42 मिमी, रीवा में 41 मिमी, सीधी में 16 मिमी, उज्जैन, जबलपुर और उमरिया में 3-3 मिमी, सिवनी में 2 मिमी और नरसिंहपुर में 1 मिमी वर्षा दर्ज की गई।
दक्षिण ओडिशा और उससे लगे उत्तरी आंध्र प्रदेश के तट पर हवा के ऊपरी भाग में एक सक्रिय चक्रवातीय प्रणाली बनी हुई है, जो प्रदेश में नमी ला रही है।
आज इन जिलों में बारिश के आसार
भोपाल, रायसेन, राजगढ़, सीहोर, विदिशा, नर्मदापुरम, हरदा, बैतूल, इंदौर, धार, झाबुआ, आलीराजपुर, बड़वानी, खरगोन, बुरहानपुर, खंडवा, जबलपुर, कटनी, नरसिंहपुर, सिवनी, छिंदवाड़ा, बालाघाट, मंडला, डिंडौरी, रीवा, सतना, सीधी, सिंगरौली, मऊगंज, मैहर, अनूपपुर, शहडोल और उमरिया में आज गरज-चमक के साथ बारिश होने की संभावना है।
Comments (0)