मध्यप्रदेश में सोमवार को मौसम का मिजाज बदल सकता है। इंदौर, नर्मदापुरम और जबलपुर संभाग के जिलों में आज हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना जताई गई है। मौसम विशेषज्ञों के अनुसार, प्रदेश के कई हिस्सों में दिन का तापमान बढ़ा है, लेकिन अगले दो दिनों में रात का तापमान तीन से चार डिग्री सेल्सियस तक गिर सकता है।
मौसम विभाग ने बताया कि वातावरण में नमी कम होने के बावजूद अरब सागर में बने गहरे कम दबाव के क्षेत्र से उठी नमी के कारण सोमवार को कुछ जिलों में बारिश होने की संभावना है।
इन इलाकों में बारिश की संभावना
अरब सागर से आने वाली नमी के असर से इंदौर, उज्जैन, नर्मदापुरम और जबलपुर संभाग में आज शाम तक हल्की बारिश या बूंदाबांदी हो सकती है। वहीं भोपाल, ग्वालियर और सागर संभागों में मौसम शुष्क रहने की संभावना है।
Comments (0)