बंगाल की खाड़ी में आंध्रप्रदेश और उससे लगे ओडिशा के तटीय क्षेत्र में कम दबाव का क्षेत्र सक्रिय है। साथ ही मानसून द्रोणिका (ट्रफ लाइन) मध्य प्रदेश के सिवनी जिले से होकर गुजर रही है। मौसम विभाग के विशेषज्ञों के अनुसार, इन मौसमी परिस्थितियों के चलते मध्य प्रदेश में रविवार से रुक-रुककर मध्यम स्तर की बारिश की शुरुआत होने के संकेत हैं।
विशेष रूप से भोपाल, नर्मदापुरम, जबलपुर और इंदौर संभाग के जिलों में झमाझम बारिश की संभावना जताई गई है। वहीं शनिवार को सुबह 8:30 बजे से शाम 5:30 बजे तक पचमढ़ी में 10 मिमी, मंडला में 5 मिमी, सिवनी में 2 मिमी, छिंदवाड़ा में 1 मिमी और नर्मदापुरम में 0.8 मिमी बारिश दर्ज की गई। मौसम विज्ञान केंद्र से मिली ताजा जानकारी के अनुसार, वर्तमान में उत्तरी आंध्र प्रदेश और दक्षिणी ओडिशा के तटों पर बना कम दबाव का क्षेत्र सक्रिय है।
मध्यप्रदेश के जिन 16 जिलों में आज तेज बारिश की संभावना है, वे हैं: भोपाल, रायसेन, राजगढ़, सीहोर, विदिशा, नर्मदापुरम, हरदा, बैतूल, इंदौर, धार, झाबुआ, अलीराजपुर, बड़वानी, खरगोन, बुरहानपुर और खंडवा।
Comments (0)