मध्यप्रदेश में इस समय तीन अलग-अलग स्थानों पर मौसम प्रणालियां सक्रिय हैं। हवाओं के साथ आ रही नमी के कारण कई क्षेत्रों में बारिश की स्थिति बनी हुई है। मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार, गुरुवार और शुक्रवार को जबलपुर, भोपाल और नर्मदापुरम संभाग के जिलों में मध्यम दर्जे की बारिश की संभावना है, जबकि अन्य क्षेत्रों में बादल छाए रह सकते हैं।
इन 16 जिलों में हो सकती है बारिश
भोपाल, रायसेन, राजगढ़, सीहोर, विदिशा, हरदा, नर्मदापुरम, बैतूल, जबलपुर, कटनी, नरसिंहपुर, सिवनी, छिंदवाड़ा, बालाघाट, मंडला और डिंडौरी जिलों में आज बारिश होने के आसार हैं।
मलाजखंड में 23 मिमी बारिश दर्ज
बुधवार सुबह साढ़े आठ बजे से शाम साढ़े पांच बजे तक मलाजखंड में 23 मिमी, छिंदवाड़ा में 11 मिमी, मंडला में पांच मिमी, पचमढ़ी में दो मिमी और टीकमगढ़ में एक मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई। मौसम विशेषज्ञ अजय शुक्ला के अनुसार, हवाओं की दिशा फिलहाल पश्चिमी और दक्षिण-पश्चिमी बनी हुई है। इस समय दक्षिण पाकिस्तान और उससे सटे अरब सागर क्षेत्र में एक अवदाब (कम दबाव का क्षेत्र) बना हुआ है।
मानसून द्रोणिका इस समय उत्तर-पूर्व अरब सागर में बने अवदाब क्षेत्र से होते हुए भुज, वनस्थली, आगरा, बाराबंकी, वाराणसी, डाल्टनगंज, रांची और दीघा होते हुए बंगाल की खाड़ी तक फैली हुई है। वहीं, दक्षिण ओडिशा और उत्तर तटीय आंध्र प्रदेश के ऊपर हवा के ऊपरी भाग में एक चक्रवात सक्रिय है।
बीते 24 घंटे में कहां कितनी बारिश हुई
बुधवार सुबह साढ़े आठ बजे तक बीते 24 घंटों में पचमढ़ी में 88.3 मिमी, भोपाल में 41.6 मिमी, सागर में 29.6 मिमी, रायसेन में 23.6 मिमी, दमोह में 21 मिमी, छिंदवाड़ा में 16.8 मिमी, मलाजखंड में 14.8 मिमी और नरसिंहपुर में सात मिमी बारिश दर्ज की गई।
Comments (0)