छत्तीसगढ़ की लाखों महिलाओं के लिए आज का दिन बेहद महत्वपूर्ण होगा। महतारी वंदन योजना की 20वीं किस्त के तहत आज लगभग 65 लाख महिलाओं के बैंक खातों में 606.94 करोड़ रुपये की राशि सीधे डीबीटी (डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर) के माध्यम से भेजी जाएगी।
अमित शाह दोपहर 12 बजे जगदलपुर पहुंचेंगे, जहां वे पहले मां दंतेश्वरी मंदिर में पूजा अर्चना करेंगे। इसके बाद वे बस्तर दशहरा के कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे।
उनके इस दौरे के मद्देनजर प्रशासन ने तीन स्तरों पर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी है।राष्ट्रीय राजमार्गों पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है और सीमावर्ती इलाकों में सघन जांच की जा रही है।
Comments (0)