मां शारदा का धाम मैहर न केवल बुंदेलखंड बल्कि पूरे भारत की आस्था का प्रमुख केंद्र है। त्रिकूट पर्वत पर विराजीं मां शारदा के धाम में नवरात्र मेला आज से शुरू हो गया है। 10 दिन तक चलने वाले मेले में लाखों श्रद्धालु माता के दर्शन करने पहुंचेंगे। नवरात्र के पहले दिन सुबह 9 बजे तक दर्शनार्थियों की संख्या 58 हजार के ऊपर पहुंच गई है।
श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए पुख्ता इंतज़ाम
इस वर्ष श्रद्धालुओं की सुरक्षा और व्यवस्था को देखते हुए 200 से अधिक सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। ये कैमरे मंदिर मार्ग, पार्किंग क्षेत्र, पुलिस चौकी, और रोपवे परिसर सहित सभी प्रमुख स्थानों पर सक्रिय हैं।
ड्रोन से निगरानी और कंट्रोल रूम की स्थापना
श्रद्धालुओं की भीड़ और गतिविधियों पर नज़र रखने के लिए ड्रोन कैमरों से भी निगरानी की जा रही है। इसके साथ ही मां शारदा प्रबंध समिति ने मंदिर परिसर, पुलिस चौकी और रोपवे परिसर में विशेष कंट्रोल रूम भी स्थापित किए हैं
Comments (0)