मध्यप्रदेश की लाड़ली बहना योजना के तहत आज महिलाओं को 29वीं किस्त का लाभ मिलेगा। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव श्योपुर में आयोजित कार्यक्रम के दौरान लाभार्थी बहनों के खातों में राशि ट्रांसफर करेंगे। इसके साथ ही मुख्यमंत्री 98.87 करोड़ रुपये की लागत से बने विकास कार्यों का लोकार्पण करेंगे और 460.40 करोड़ रुपये के नए निर्माण व विकास कार्यों का शिलान्यास भी करेंगे।
इस बार भी लाड़ली बहनों के खातों में 1250 रुपये की राशि ट्रांसफर की जाएगी। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव कुल 1541 करोड़ रुपये की राशि राज्य की लगभग 1.26 करोड़ महिलाओं के खातों में ट्रांसफर करेंगे।
Comments (0)