देशभर में आज सोमवार से जीएसटी की नई दरें लागू हो गई है। अब जरूरत के सामानों पर सिर्फ दो स्लैब में जीएसटी लगेगी। जिससे कई सामान सस्ते हो जाएंगे। वहीं नए जीएसटी स्लैब को लेकर सियासत भी गरमा गई है। एमपी बीजेपी ने इसे दीपावली से पहले उपहार बताया है तो वहीं कांग्रेस ने सरकार से माफी मांगने की मांग की है।
सरकार जनता से माफी मांगे
एमपी कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने कहा कि पीएम मोदी को अब समझ आ गया राहुल गांधी सही कह रहे हैं। सरकार गरीबों के जेब से पैसे न निकाले यह बात राहुल गांधी ने कही। गरीबों का पैसा कई सालों तक उद्योगपतियों की जेब में डाला। देश को गरीब बनाने का काम किया, सरकार जनता से माफी मांगे।
विपक्ष की बात सुनने से सरकार की गरिमा
पीसीसी चीफ ने जीएसटी को लेकर जनता के बीच जा रहे सीएम डॉ मोहन यादव को लेकर सवाल पूछे। उन्होंने कहा कि जब जीएसटी बढ़ाया गया तब लोगों के बीच क्यों नहीं गए ? मध्यप्रदेश में अद्भुत अकल्पनीय टैक्स, भारी भ्रष्टाचार चल रहा है। विपक्ष की बात सुनने से सरकार की गरिमा बनती है।
कांग्रेस जिला अध्यक्षों की बैठक पर कही ये बात
वहीं कांग्रेस में चल रही जिला अध्यक्षों की बैठक को लेकर जीतू पटवारी ने कहा कि वन टू वन सभी जिलाध्यक्षों के साथ मीटिंग की जा रही है। इन बैठकों में आने वाले समय में कैसे काम किया जाए, इसकी रणनीति तैयार होगी। वहीं प्रियंका गांधी के मजबूत बूथ अभियान अभियान को लेकर कहा कि सभी की तैयारी चल रही है।
Comments (0)