बुरहानपुर जिले के नेपानगर में रिश्वत के आरोप में पकड़े गए एक डिप्टी रेंजर ने खुद को लाइसेंसी बंदूक से गोली मार ली। गोली उनके पेट में लगी है और फिलहाल वे गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती हैं। कुछ दिन पहले ही लोकायुक्त टीम ने उन्हें 3000 रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा था। गोली मारने से पहले उन्होंने एक सुसाइड नोट छोड़ा है, जिसमें 5 लोगों पर मानसिक प्रताड़ना और षड्यंत्र के तहत फंसाने का आरोप लगाया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
सोमवार दोपहर नेपानगर की न्यू कॉलोनी में पदस्थ डिप्टी रेंजर कृष्ण कुमार बर्मन ने अपने घर पर लाइसेंसी बंदूक से खुद को गोली मार ली। गोली उनके पेट में लगी, जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए। पहले उन्हें नेपानगर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें बुरहानपुर जिला अस्पताल रेफर किया गया। बताया जा रहा है कि कुछ दिन पहले रिश्वत लेते पकड़े जाने के बाद से ही वे गहरे मानसिक तनाव में थे।
गौरतलब है कि 16 सितंबर को लोकायुक्त इंदौर की टीम ने डिप्टी रेंजर कृष्ण कुमार बर्मन को 3000 रुपए की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया था। यह कार्रवाई सदाशिव डावर की शिकायत पर की गई थी। आरोप था कि हितग्राही से वन भूमि पर पीएम आवास योजना के तहत मकान निर्माण की अनुमति देने के एवज में रिश्वत मांगी गई थी।
Comments (0)