मध्यप्रदेश में मानसून सीजन के अंतिम चरण में एक बार फिर बारिश का दौर शुरू हो गया है। मौसम विभाग ने आगामी 72 घंटों के लिए प्रदेश के 11 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। वहीं, कई क्षेत्रों में हल्की से मध्यम बारिश का सिलसिला जारी है।
प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में बीते 24 घंटों के दौरान हुई बारिश के कारण तापमान में गिरावट दर्ज की गई है, हालांकि कुछ क्षेत्रों में हल्की बढ़ोतरी भी देखी गई।
भोपाल, इंदौर, उज्जैन सहित कई जिलों में झमाझम बारिश
भोपाल में सोमवार को सुबह से ही बादल छाए रहे और दोपहर बाद बारिश ने पूरे शहर को भिगो दिया। मौसम विभाग की रिपोर्ट के अनुसार, बीते 24 घंटों में भोपाल में 63.4 मिमी, रायसेन में 93.2 मिमी, नबीबाग में 112.0 मिमी, चाचौड़ा में 92.0 मिमी, टिमरनी में 70.2 मिमी और बिरसा में 59.0 मिमी बारिश दर्ज की गई।
इंदौर, उज्जैन, सागर और जबलपुर संभाग में भी हल्की से मध्यम बारिश देखने को मिली है। दूसरी ओर, रीवा और शहडोल संभाग के कुछ हिस्सों में तापमान में हल्की बढ़ोतरी देखी गई है, जबकि इंदौर और ग्वालियर में बारिश के बाद मौसम सुहावना हो गया।
इन 11 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी
मौसम विभाग ने अगले तीन दिनों के दौरान सीहोर, राजगढ़, उज्जैन, देवास, शाजापुर, गुना, शिवपुरी, ग्वालियर, भिंड, मुरैना और श्योपुर जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। इन इलाकों में लोकल वेदर सिस्टम सक्रिय है, जिससे तेज हवाओं के साथ 2 से 3 घंटे तक मूसलाधार बारिश की संभावना जताई गई है।
इन जिलों में हो सकती है हल्की बारिश
इसके अलावा भोपाल, विदिशा, रायसेन, नर्मदापुरम, बैतूल, हरदा, बुरहानपुर, खंडवा, खरगौन, बड़वानी, अलीराजपुर, झाबुआ, धार, इंदौर, रतलाम, आगर, मंदसौर, नीमच, अशोकनगर, दतिया, सिंगरौली, सीधी, रीवा, मऊगंज, सतना, अनुपपुर, शहडोल, उमरिया, डिंडोरी, कटनी, जबलपुर, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, सिवनी, मंडला, बालाघाट, पन्ना, दमोह, सागर, छतरपुर, टीकमगढ़, निवाड़ी, मैहर और पांढुर्णा जिलों में गरज-चमक के साथ हल्की बारिश का पूर्वानुमान है।
Comments (0)