खंडवा जिले में गुरुवार को एक दर्दनाक हादसा सामने आया, जहां ट्रैक्टर ट्राली पलटने से 11 लोगों की जान चली गई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस घटना पर गहरा शोक व्यक्त किया है। उन्होंने प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से मृतकों के परिजनों को 2 लाख रुपये और घायलों को 50 हजार रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की है।
पीएमओ की ओर से जारी बयान में कहा गया
मध्य प्रदेश के खंडवा में हुए एक हादसे में हुई जान-माल की हानि से अत्यंत दुखी हूं। इस कठिन समय में मेरी संवेदनाएं प्रभावित लोगों और उनके परिवारों के साथ हैं। घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं। प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से प्रत्येक मृतक के परिजनों को 2 लाख रुपये की अनुग्रह राशि दी जाएगी। घायलों को 50,000 रुपये दिए जाएंगे।
CM डॉ मोहन ने 4-4 लाख रुपये सहायता राशि देने का किया ऐलान
इससे पहले मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव भी शोकाकुल परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की। उन्होंने बाबा महाकाल से दिवंगत नागरिकों की आत्मा की शांति और प्रभावित परिवारों को यह दु:ख सहन करने की शक्ति देने की प्रार्थना की। वहीं मृतकों के परिजनों को 4-4 लाख रुपए का मुआवजा देने की घोषणा भी की हैं।
जानकारी के मुताबिक, खंडवा जिले के पंधाना क्षेत्र से करीब 30-35 ग्रामीण ट्रैक्टर ट्राली में सवार होकर दुर्गा प्रतिमा के विसर्जन के लिए अर्दला डैम गए थे। इसी दौरान बैकवाटर में ट्रैक्टर ट्राली असंतुलित होकर पलट गई। हादसे में 11 लोगों की जान चली गई, जिनमें 8 नाबालिग लड़कियां और महिलाएं शामिल हैं।
Comments (0)