मध्यप्रदेश में मानसून की विदाई के बीच मौसम ने फिर करवट ली है। अगले तीन दिनों तक इंदौर और जबलपुर संभाग के जिलों में तेज बारिश की संभावना जताई गई है। भोपाल में शनिवार, 27 सितंबर की सुबह हल्की बूंदाबांदी देखने को मिली। वहीं आज धार, बड़वानी, खरगोन, खंडवा, बुरहानपुर, बैतूल, छिंदवाड़ा, पांढुर्णा, सिवनी और बालाघाट में भारी बारिश हो सकती है।
प्रदेश के 11 जिलों से मानसून लगभग पूरी तरह विदा हो चुका है। इनमें ग्वालियर, श्योपुर, मुरैना, भिंड, दतिया, शिवपुरी, गुना, आगर-मालवा, नीमच, मंदसौर और रतलाम शामिल हैं। इसके अलावा उज्जैन, राजगढ़ और अशोकनगर के कुछ हिस्सों में भी अब बारिश की संभावना नहीं के बराबर है।
इन जिलों में जारी है बारिश का सिलसिला
प्रदेश के कई हिस्सों में फिलहाल बारिश का दौर बना हुआ है। छिंदवाड़ा, दमोह, जबलपुर, मंडला, नरसिंहपुर, रीवा, सतना, सिवनी, सीधी, उमरिया, बालाघाट और नर्मदापुरम के पचमढ़ी में रुक-रुक कर बारिश हो रही है।
Comments (0)