अरब सागर में सक्रिय चक्रवात और बदली हुई हवाओं की दिशा के कारण मध्यप्रदेश में फिर से मौसम ने करवट ली है। हवाओं के साथ आ रही नमी की वजह से कई इलाकों में बादल मंडराने लगे हैं, जिससे न्यूनतम तापमान में हल्की बढ़ोतरी देखने को मिली है। मौसम विभाग के अनुसार, भोपाल, नर्मदापुरम, जबलपुर और इंदौर संभाग के जिलों में अगले दो से तीन दिनों तक बादल छाए रह सकते हैं। इस दौरान कुछ स्थानों पर हल्की बारिश या बूंदाबांदी की संभावना भी बनी हुई है।
प्रदेश के 24 जिलों भोपाल, रायसेन, राजगढ़, सीहोर, विदिशा, नर्मदापुरम, हरदा, बैतूल, इंदौर, धार, झाबुआ, अलीराजपुर, बड़वानी, खरगोन, बुरहानपुर, खंडवा, जबलपुर, कटनी, नरसिंहपुर, सिवनी, छिंदवाड़ा, बालाघाट, मंडला और डिंडौरी — में कुछ स्थानों पर हल्की बारिश या बूंदाबांदी होने की संभावना जताई गई है।
मंगलवार-बुधवार की रात प्रदेश में सबसे कम न्यूनतम तापमान 15.4 डिग्री सेल्सियस खंडवा और नौगांव में दर्ज किया गया। वहीं, प्रदेश के 17 शहरों में रात का तापमान 20 डिग्री सेल्सियस से नीचे चला गया। दिन के समय सबसे ज्यादा तापमान भी खंडवा में 34.8 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया।
फिलहाल दक्षिण-पूर्वी अरब सागर और उससे लगे लक्षद्वीप क्षेत्र के ऊपर हवा के ऊपरी हिस्से में चक्रवात बना हुआ है। यह 19 अक्टूबर तक कम दबाव के क्षेत्र में तब्दील हो सकता है। नमी युक्त हवाओं के कारण प्रदेश के कई हिस्सों में बादल छाए हुए हैं, जिससे रात के तापमान में ज्यादा गिरावट की संभावना नहीं है।
फिलहाल पूर्वी दिशा से हवाएं चल रही हैं, जिनमें नमी की मात्रा मौजूद है। यही कारण है कि आसमान में बादल छाए हुए हैं और यह स्थिति आगामी दो-तीन दिन तक बनी रह सकती है। इस दौरान भोपाल, इंदौर, जबलपुर और नर्मदापुरम संभाग के जिलों में कहीं-कहीं हल्की बारिश हो सकती है। बारिश के बाद दिन के तापमान में तेजी से गिरावट संभव है।
Comments (0)