अरब सागर से आ रही नमी के कारण मध्य प्रदेश के कई हिस्सों में रुक-रुककर बारिश हो रही है। मौसम विभाग के अनुसार, सोमवार को भोपाल, नर्मदापुरम, जबलपुर और इंदौर संभाग के जिलों में कहीं-कहीं गरज-चमक के साथ बारिश होने की संभावना है। हालांकि, बुधवार से मौसम धीरे-धीरे साफ हो सकता है।
रविवार को कई जिलों में दर्ज हुई बारिश
रविवार सुबह 8:30 बजे से शाम 5:30 बजे तक प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में बारिश दर्ज की गई। आंकड़े इस प्रकार हैं:
बैतूल – 51 मिमी
सिवनी – 36 मिमी
श्योपुर – 33 मिमी
भोपाल (शहर) – 27 मिमी
सागर – 17 मिमी
नर्मदापुरम – 14 मिमी
धार – 10 मिमी
दमोह – 8 मिमी
भोपाल (एयरपोर्ट) व शिवपुरी – 5 मिमी
छिंदवाड़ा – 4 मिमी
गुना व पचमढ़ी – 3 मिमी
मलाजखंड – 0.8 मिमी
इन 24 जिलों में हो सकती है बारिश
मौसम विभाग ने जिन जिलों में बारिश की संभावना जताई है, वे हैं
भोपाल, रायसेन, राजगढ़, सीहोर, विदिशा, नर्मदापुरम, हरदा, बैतूल, इंदौर, धार, झाबुआ, अलीराजपुर, बड़वानी, खरगोन, बुरहानपुर, खंडवा, जबलपुर, कटनी, नरसिंहपुर, सिवनी, छिंदवाड़ा, बालाघाट, मंडला और डिंडौरी
Comments (0)