मध्य प्रदेश में हल्की बारिश का सिलसिला जारी है। आज प्रदेश के पूर्वी हिस्सों में बारिश की संभावना जताई गई है, हालांकि कहीं भी तेज बारिश का कोई सिस्टम सक्रिय नहीं है। वहीं, प्रदेश में ठंड ने दस्तक दे दी है और ज्यादातर शहरों में रात के तापमान में गिरावट दर्ज की गई है।
मौसम विभाग के अनुसार, एमपी के पूर्वी जिलों बालाघाट, मंडला, डिंडोरी और अनूपपुर में आज हल्की बारिश होने की संभावना है। अगले तीन दिनों तक ऐसा ही मौसम बने रहने के आसार हैं। उधर, जम्मू-कश्मीर, उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश के ऊपरी इलाकों में हुई बर्फबारी के चलते हवा का रुख बदल गया है।
उत्तर दिशा से आ रही ठंडी हवाओं के कारण मध्य प्रदेश में भी ठंडक बढ़ गई है। प्रदेश के कई शहरों में रात का तापमान 20 डिग्री सेल्सियस से नीचे चला गया है। इंदौर में तापमान 14 डिग्री, राजगढ़ में 14.4 डिग्री, नौगांव में 15.3 डिग्री, धार में 15.5 डिग्री, बैतूल में 16.8 डिग्री, भोपाल और उज्जैन में 17 डिग्री, जबकि ग्वालियर में 18.2 डिग्री दर्ज किया गया।
दो-तीन दिनों में मानसून के विदा होने का अनुमान
गौरतलब है कि मध्यप्रदेश में इस साल मानसून ने 16 जून को प्रवेश किया था। वर्तमान में प्रदेश के अधिकांश हिस्सों से मानसून लौट चुका है। हालांकि जबलपुर, छिंदवाड़ा, पांढुर्णा, शहडोल, सीधी, सिंगरौली, अनूपपुर, उमरिया, डिंडोरी, बालाघाट और मंडला जैसे जिलों से मानसून की विदाई अभी बाकी है। मौसम विभाग के अनुसार, अगले दो से तीन दिनों में इन इलाकों से भी मानसून के विदा होने की संभावना है।
Comments (0)