दक्षिण-पश्चिम मानसून ने बुधवार को नीमच, श्योपुर, मुरैना और भिंड जिलों से विदाई ले ली है। आने वाले दो-तीन दिनों में कुछ और जिलों से भी मानसून की वापसी संभव है। इस बीच बंगाल की खाड़ी में बने कम दबाव के क्षेत्र के चलते प्रदेश के बाकी हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई जा रही है। गुरुवार को भोपाल, इंदौर, नर्मदापुरम, जबलपुर, शहडोल और रीवा संभाग के जिलों में वर्षा होने की उम्मीद है।
बुधवार को सुबह साढ़े आठ बजे से शाम साढ़े पांच बजे तक सीधी में 36 मिमी, मलाजखंड में 5 मिमी, रीवा में 2 मिमी, जबकि उमरिया और पचमढ़ी में 1 मिमी बारिश दर्ज की गई। मौसम विज्ञान केंद्र की जानकारी के अनुसार, बुधवार को उत्तर-पश्चिम मध्य प्रदेश के नीमच, श्योपुर, मुरैना और भिंड जिलों से मानसून की वापसी हो चुकी है।
प्रदेश के जिन 33 जिलों में आज बारिश की संभावना है, उनमें शामिल हैं: भोपाल, रायसेन, राजगढ़, सीहोर, विदिशा, नर्मदापुरम, हरदा, बैतूल, इंदौर, धार, झाबुआ, आलीराजपुर, बड़वानी, खरगोन, बुरहानपुर, खंडवा, जबलपुर, कटनी, नरसिंहपुर, सिवनी, छिंदवाड़ा, बालाघाट, मंडला, डिंडौरी, रीवा, सतना, सीधी, सिंगरौली, मऊगंज, मैहर, अनूपपुर, शहडोल और उमरिया।
Comments (0)