रायपुर समेत आसपास के क्षेत्रों से हर साल नवरात्रि के दौरान हजारों श्रद्धालु मां बम्लेश्वरी के दर्शन के लिए डोंगरगढ़ पहुंचते हैं। श्रद्धालुओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए भारतीय रेलवे ने इस बार एक अहम फैसला लिया है। 22 सितंबर से 1 अक्टूबर तक डोंगरगढ़ रेलवे स्टेशन पर 10 यात्री ट्रेनों का अस्थायी ठहराव रहेगा। इसके साथ ही एक स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी और दो मेमू ट्रेनों का विस्तार किया गया है।
रेलवे का यह निर्णय यात्रियों की भीड़ को देखते हुए लिया गया है ताकि श्रद्धालुओं को डोंगरगढ़ आने-जाने में किसी प्रकार की परेशानी न हो।
दो मेमू ट्रेनों का विस्तार किया गया
गाड़ी संख्या 68741 (दुर्ग-गोंदिया मेमू) को रायपुर तक बढ़ाया गया है। यह ट्रेन शाम 5:15 बजे रायपुर से रवाना होगी।
गाड़ी संख्या 68742 (गोंदिया-दुर्ग मेमू) रायपुर में रात 10:40 बजे पहुंचेगी।
गाड़ी संख्या 68729 (रायपुर-डोंगरगढ़ मेमू) को गोंदिया तक बढ़ाया गया है। यह ट्रेन रात 11:40 बजे डोंगरगढ़ से रवाना होकर 1:20 बजे गोंदिया पहुंचेगी।
गाड़ी संख्या 68730 (गोंदिया-डोंगरगढ़ मेमू) 1:45 बजे गोंदिया से रवाना होकर 3:20 बजे डोंगरगढ़ पहुंचेगी।
डोंगरगढ़-दुर्ग के बीच चलेगी स्पेशल मेमू ट्रेन
रेलवे द्वारा डोंगरगढ़ और दुर्ग के बीच एक स्पेशल मेमू ट्रेन भी चलाई जा रही है
गाड़ी संख्या 06886 (डोंगरगढ़-दुर्ग मेमू) दोपहर 1:00 बजे डोंगरगढ़ से रवाना होगी। यह ट्रेन स्टेशनों पर रुकेगी
जतकनहार (1:05)
मुसरा (1:11)
बकल (1:19)
राजनांदगांव (1:30)
परमलकसा (1:40)
मुरहीपार (1:50)
रसमरा (1:57)
दुर्ग (2:20 बजे पहुंचेगी)
गाड़ी संख्या 06885 (दुर्ग-डोंगरगढ़ मेमू) दोपहर 2:40 बजे दुर्ग से रवाना होगी और स्टेशनों पर रुकेगी
रसमरा (2:45)
मुरहीपार (2:53)
परमलकसा (3:01)
राजनांदगांव (3:09)
बकल (3:19)
मुसरा (3:28)
जतकनहार (3:35)
डोंगरगढ़ (4:00 बजे पहुंचेगी)
इन ट्रेनों का होगा अस्थायी ठहराव डोंगरगढ़ स्टेशन पर
20843/20844 – बिलासपुर-भगत की कोठी-बिलासपुर एक्सप्रेस
20845/20846 – बिलासपुर-बीकानेर-बिलासपुर एक्सप्रेस
12851/12852 – बिलासपुर-चेन्नई-बिलासपुर एक्सप्रेस
12849/12850 – बिलासपुर-पुणे-बिलासपुर एक्सप्रेस
12771/12772 – रायपुर-सिकंदराबाद-रायपुर एक्सप्रेस
Comments (0)