छत्तीसगढ़ और महाराष्ट्र की सीमा से लगे अबूझमाड़ के जंगलों में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच जोरदार मुठभेड़ जारी है। अब तक की कार्रवाई में सुरक्षाबलों ने दो माओवादियों को मार गिराया है। मौके से AK-47 और अन्य हथियारों के साथ-साथ विस्फोटक सामग्री भी बरामद की गई है।
सुबह से जारी है मुठभेड़
सूत्रों के अनुसार, सुरक्षाबलों को माओवादियों की मौजूदगी की गुप्त सूचना मिली थी, जिसके आधार पर सर्च ऑपरेशन चलाया गया। इसी दौरान अबूझमाड़ के जंगलों में सुबह से मुठभेड़ शुरू हो गई, जो अभी भी जारी है।
अब तक की कार्रवाई में सुरक्षाबलों ने दो पुरुष नक्सलियों को मार गिराया है। उनके शव और हथियार बरामद कर लिए गए हैं। इसके साथ ही माओवादी कैंप से बड़ी मात्रा में नक्सल सामग्री और विस्फोटक भी मिले हैं।
Comments (0)