छत्तीसगढ़ में एक बार फिर मौसम का मिजाज बदला है. राजधानी समेत कई इलाकों में बारिश होने से लोगों को गर्मी से राहत मिली है. रायपुर में तेज आंधी-तूफान और बारिश से कई इलाकों में पेड़ गिरने से लोगों को आने-जाने में परेशानी हो रही है. वहीं मौसम विज्ञान विभाग ने प्रदेश के कई जिलों में आंधी, तेज हवाएं और बारिश को लेकर ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी किया है.
मौसम विभाग ने 15 जिलों में ऑरेंज अलर्ट और 27 जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है.
इन जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी
मौसम विभाग ने सुकमा, बीजापुर, दक्षिण बस्तर दंतेवाड़ा, बस्तर, नारायणपुर, कोंडागांव, राजनांदगांव, जांजगीर-चांपा, रायगढ़, बिलासपुर, जशपुर, दुर्ग, बेमेतरा, कबीरधाम, मुंगेली जिले के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.
इन जिलों में येलो अलर्ट
मौसम विभाग ने सुकमा, बीजापुर, दक्षिण बस्तर दंतेवाड़ा, नारायणपुर, कोंडागांव, उत्तर बस्तर कांकेर, धमतरी, बालोद, राजनांदगांव, गरियाबंद, महासमुंद, रायपुर, बलौदा बाज़ार, जांजगीर-चांपा, रायगढ़, बिलासपुर, कोरबा, जशपुर, गौरेला-पेंड्रा मरवाही, दुर्ग, बेमेतरा, कबीरधाम, मुंगेली, सुरगुजा, सूरजपुर, कोरिया, बलरामपुर जिले में येलो अलर्ट जारी किया है.
Comments (0)