प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 17 सितंबर को मध्यप्रदेश के धार जिले में पीएम मित्रा पार्क का भूमिपूजन करेंगे। देशभर में बनने वाले 7 पीएम मित्रा पार्कों में से यह पहला पार्क है, जिसका शिलान्यास सबसे पहले किया जा रहा है। इस बात की जानकारी मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने इंदौर में मीडिया से चर्चा के दौरान दी।
मुख्यमंत्री ने बताया कि धार जिले की बदनावर तहसील में यह विशाल कॉटन आधारित पीएम मित्रा पार्क विकसित किया जाएगा। इसके निर्माण से जहां एक लाख युवाओं को सीधा रोजगार मिलेगा पूरे देश में ऐसे कुल 7 पार्क बनाए जाने हैं, लेकिन सबसे पहले और सबसे बड़े पार्क का भूमिपूजन मध्यप्रदेश में किया जा रहा है।
Comments (0)